रविवार, 17 अप्रैल 2016

स्वप्न साज़िश और स्त्री

स्वप्न साज़िश और स्त्री: (कहानी संग्रह)
लेखिका: गीता श्री
मूल्य: 300 रु.
प्रकाशक: सामयिक बुक्स
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 (स्त्री के संसार को उधेड़ती कहानियां)

कहते हैं स्त्रियाँ जीती हैं रचना को, या कहें रचना जीती है स्त्री को, स्त्री करती है प्रतिकार हिंसा का या होती है शिकार हिंसा का। स्त्री गढ़ती है समाज या स्त्री को ये समाज समेट देता है एक प्रयोगशाला में। स्त्री रोचक है तो कितनी रोचक है, आकर्षक है तो कितनी आकर्षक है ये सब सोच के स्तर पर निरंतर ही शोध का विषय है, न केवल स्त्रियों के बीच में बल्कि पुरुषों के बीच में भी। स्त्री की गिरहें होती हैं, हर गिरह पर एक नया दर्द और खुशी होती है, जिसे वह बिछाना और ओढ़ना चाहती है, पर वह कुछ छिपा कर भी रखना चाहती है जो केवल उसी का हो, केवल उसी के इशारे पर नाचे, उसी के इशारे पर झांकें, और जब ऐसा कुछ सामने आता है तो स्वप्न साज़िश और स्त्री में उन तमाम कहानियों के रूप में सामने आता है जो स्त्री की कही अनकही तहों को समेटकर पाठकों के सामने प्रस्तुत करती है. फिर चाहे वह डायरी, आकाश और चिड़िया की रोली की तरह अपनी ही दुनिया बनाने वाली लडकी हो या फिर उजड़े दयार में सदिच्छा जैसी एक बिटिया जो अपनी माँ को स्त्री रूप में देख न सकी. स्त्री की स्त्री के द्वारा उपेक्षा को इस कहानी में स्पष्टतया दिखाया है.
संग्रह की बारह कहानियों में स्त्री के संसार की अनकही कहानियां हैं, जिनमें अंधविश्वास के माध्यम से परिवार की विरासत को जोड़े रखने की छटपटाहट है. भूतखेली में रिश्तों का अजीब ही खेल है. धर्म के कारण किस प्रकार एक स्त्री के सपनों की हत्या होती है और कैसे वह चकाचौंध में दोहरी ज़िन्दगी जीती है, इसे कहाँ तक भागोगी, में धर्म की जकड़ में फँसी स्त्री के अस्तित्वहीन होने की कहानी में दिखाया है.  कहानी रिटर्न गिफ्ट प्रेम के माध्यम से खुद को खोजने की कहानी है. सबसे दमदार कहानी मेकिंग ऑफ बबिता सोलंकी है, जो आधुनिक स्त्रियों के देह के आधार पर एक सीढ़ी चढ़ने या दो सीढ़ी चढ़ने और देह की सोंधी खुशबू के केवल प्रतिभा में तड़का लगने की कहानी है. लकीरें में स्त्री और नदी की पीड़ा को एकरूप कर दिया है. बदनदेवी की मेहंदी का मनडोला देह और प्रेम को अनावृत्त कर, एक ओर बदन देवी का देह का रहस्यमयी संसार है तो दूसरी ओर कायर सामंतवादी और देह भोगने वाले समाज की नंगी हकीकत पर से पर्दा उठाती है। आवाजों के पीछे में खोखले होते रिश्तों की आवाज़ है। माई री मैं टोना करिहों में माँ अपने नेह और अतिसुरक्षा के कारण अपनी बेटी को दैहिक सुख से ही वंचित कर देती है। सुरताली के इन्द्रधनुषी सपने में अनाथ सपने और ममता की कहानी है। ड्रीम्स अनलिमिटेड में वन लाइनर सपनों की कहानी है मतलब ये वन लाइनर में सपने सिमट जाते हैं, और यह कहानी एड वर्ल्ड की प्रतिस्पर्धा को स्वार्थी प्रेम की चाशनी में लपेट कर जलेबी की तरह हमारे सामने प्रस्तुत करती है। हर कहानी अपने में एक पूरी दुनिया है, हर कहानी का शिल्प और भाषा अपने आप में अद्वितीय है। गीता श्री मीडिया में रह चुकी हैं और भांति भांति के लोगों से मिलती रही हैं, और यह उनके कहानी संग्रह के विभिन्न चरित्रों की विविधता में परिलक्षित होता है।


सोनाली मिश्रा
sonalitranslators@gmail.com
C-208, G 1,नितिन अपार्टमेंट, शालीमार गार्डन
एक्स- II, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश

फोन: 9810499064

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नया साल

फिर से वह वहीं पर सट आई थी, जहाँ पर उसे सटना नहीं था। फिर से उसने उसी को अपना तकिया बना लिया था, जिसे वह कुछ ही पल पहले दूर फेंक आई थी। उसने...